सफलता की और बढ़ता आपका खबर ही खबर
पाठकों के स्नेह और सहयोग के कारण आपका ये अपना न्यूज़ चैनल कुछ ही समय में सफलता के कई पॉयदान चढ़ रहा है। अगर हम सिर्फ पिछले सात दिनों की बात करें तो आपके इस न्यूज़ पोर्टल ने कई मंजिलो को छुआ है। पिछले सात दिनों में आप सब के सहयोग से इसने भारत से साथ विदेशों में भी अपनी जगह बनाई है, अमेरिका, फ्रांस, नेपाल, रूस, जर्मनी, इटली, वियतनाम, बहरीन सहित कई देशों में इसकी न्यूज़ को पढा गया है। साथ ही अगर देश की बात करें तो राजस्थान सहित देश के 17 राज्यो तक इसकी खबरों ने अपनी पहुंच बनाई है, जिनमे दिल्ली, गुजरात, वेस्ट बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आसाम, हरियाणा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिसा, हरियाणा प्रमुख है।
साथियों ये सफलता आपके सहयोग से और आपकी स्वयं की है।
आपके अपने इस न्यूज पोर्टल को और आगे बढ़ाने के लिए आपसे निवेदन है कि इसकी हर न्यूज़ को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। साथ ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
एक बार फिर आप सब का आभार, शुक्रिया आपका इसी प्रकार सहयोग और साथ मिलता रहे इसी आशा में आपका अपना www.khabarhikhabar.com