चिकित्सा विभाग ने लिखित में सुधारी अपनी गलती
दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगिटिव ही है। पारीक ने कल अपनी जांच करवाई थी, इसी दौरान उनके हमनाम ने भी जांच करवाई। इस वजह से पीबीएम अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में में गफलत हुई। इसके बाद बने माहौल को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा लैब पहुंचे। मीणा ने बताया कि लैब ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफीनामा लिखा है। दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक की रिपोर्ट नेगिटिव है। बता दे, हमनाम के कारण हुई गफलत की वजह से सारे शहर में चर्चा का विषय बन गया। इससे पहले भी बीकानेर चिकित्सा विभाग ऐसी गलतियां कर चुका है, मोमासर में भी मनोज नाम के दो हमनाम होने की वजह से विभाग नेगेटिव रिपोर्ट वाले को बीकानेर ले गया गया था और भर्ती कर दिया था, बाद में पॉजिटिव मनोज को ले जाया गया, इसी प्रकार की एक गलती बीकानेर में भी हो चुकी है, बार बार गलतियां होने के बाद भी विभाग इनको सुधारने की कोशिश नही कर रहा है। इस गफलत की वजह से कितनो को परेशानी होती है शायद इसका अंदाजा विभाग को नही है।