
दिल्ली MCD चुनाव मोमासर के लिए हुआ खास, मोमासर की बहु है कांग्रेस की प्रत्याक्षी
दिल्ली में MCD चुनाव जल्द होने वाले है जिस पर पुरे देश की नजर है लेकिन बीकानेर गांव के मोमासर कस्बे के लिए भी इस बार ये चुनाव खास बन गए है। इसकी वजह है की दिल्ली के वार्ड 174 श्री निवासपुरी से मोमासर की बहु कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव प्रत्याक्षी है। मोमासर निवासी ओम प्रकाश इंदौरिया की पुत्रवधु श्रीमती कांता शर्मा को दिल्ली के वार्ड 174 से अपना प्रत्याक्षी बनाया है। श्रीमती कांता शर्मा के पति गोपी किशन शर्मा का दिल्ली में ही कार्य है।
चुनाव प्रचार को लेकर रविवार को वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी के अमृतपुरी गढ़ी में नए चुनाव कार्यालय का पूर्व विधायक श्री सुभाष चोपड़ा जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया और मुख्य अतिथि श्री परवेज हाशमी (पूर्व राज्यसभा सांसद) एवं श्री रमेश कुमार (पूर्व सांसद) ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाएं, भारी संख्या मे पहुँचने के लिए क्षेत्रवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया।