बीकानेर दो कोरोना पॉजिटिव और मिले
बुधवार शाम को मिले दो और पोजिटिव में से एक फरीदाबाद से बीकानेर आया प्रवासी है, जो उदासर फांटे पर मरुधरा विस्तार कॉलोनी में क्वारंटाइन था। बीकानेर में जेल वैल पर पानी की टंकी के पास इस 45 वर्षीय व्यक्ति का मकान है।
दूसरे पॉजीटिव की उम्र 49 साल है। बड़ा बाजार सिंगियों के चौक में रहने वाला यह व्यक्ति श्रीराम मार्केट की एक दुकान में काम करता है।