राजस्थान में मानसून की दस्तक, जयपुर कल पहुंच सकता है
राजस्थान में बुधवार को आखिरकार मानसून का श्रीगणेश हो गया। निर्धारित तारीख 25 जून से एक दिन पहले मानसून की एंट्री हुई। दोहपर 12 बजे बाद आसमान में घनघोर बादलों के छाए जाने के बाद मानसून ने राजस्थान के दक्षिणी जिलों से प्रवेश किया और पश्चिम की ओर बढ़ा। रफ्तार से आए दक्षिण—पश्चिम मानसून ने पहले ही दिन आधे राजस्थान को भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ होते मानसून तेजी से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर को पूरा करते हुए जैसलमेर और पाली तक पहुंच गया। वहीं पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, को पूरा करते हुए अजमेर और सवाईमाधोपुर जिलों के कुछ भागों में दस्तक दे दी है। वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जिले में आगामी दो दिन में तेज आंधी व बारिश आने की संभावना जताई है।