Rajasthan : अफसरों ने नहीं रखा आरक्षण, 93000 बेरोजगारों की भर्ती स्थगित
राजस्थान की नौकरशाही की लापरवाही ने 93 हजार बेरोजगार युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है. विद्या संबल योजना में विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती में आरक्षण का प्रावधान नहीं रखा गया था।
खबर मिलते ही एससी-एसटी संगठनों ने सीएम और राज्यपाल को शिकायत भेजकर कड़ी आपत्ति जताई. अगर आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं किया गया तो मामला कोर्ट में जा सकता है. उच्च स्तरीय फटकार के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश निकालना पड़ा। भर्ती स्थगित करने के आदेश में कारण भी नहीं बताया गया। ताकि आपको शर्मिंदा होकर हंसी का पात्र न बनना पड़े
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 93 हजार रिक्त पदों पर बेरोजगार युवाओं को अतिथि संकाय के रूप में भर्ती करने के लिए ‘विद्या संबल योजना’ स्थगित कर दी गई है। 16 नवंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जानी थी। लेकिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक, राजस्थान सरकार गौरव अग्रवाल ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि विद्या संबल योजना के तहत 17 अक्टूबर 2022 को जारी विज्ञप्ति और 4 नवंबर 2022 को जारी संशोधित समय सारिणी के तहत प्रक्रिया अतिथि संकाय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति अगले आदेश तक स्थगित’है। पुलिस टीम जयपुर, करौली, उदयपुर समेत प्रदेश भर के कुछ और युवकों की तलाश कर रही है।