मनरेगा में फर्जीवाड़े की शिकायत, तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बीकानेर, बज्जू 23 जून 2020
उपखण्ड बज्जू के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मिठड़िया में मनरेगा कार्यो में धांधली को लेकर मंगलवार को प्रजातंत्र पोषक सर्वेहितैषी नागरिक संस्थान ने बीकानेर जिला कलेक्टर के नाम बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे संस्था के सहीराम पुनिया ने बताया कि ग्राम पंचायत के चक 1 टीपीएम,2 टीपीएम,1 एसडब्लूएम,1 जीआरएम,सारणो का नाड़ा, पनजी का नाड़ा में मनरेगा के तहत खालों का पटडा सुधारने,नाडी सफाई कार्य 3 जून से 18 जून तक चला जिसमे मस्ट्रोल में फर्जी तरीके से हाजरी लगाकर चक के लोगो को रोजगार नही देकर 20 किलोमीटर दूर के किसानों को रोजगार दिया गया, जबकि नियमानुसार उसी चक के लोगो को रोजगार दिया जाना चाहिए तथा बताया कि मौके पर नरेगा का कोई कार्य नही हुआ, इसलिए कार्य की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर भविष्य में ऐसे कार्यो को रोका जाए।