
बीकानेर : BSF के जवान और समाजसेवी डारा का हुआ सम्मान, आमजन ले प्रेरणा
भारतीय सेना के योद्धा एवं समाजसेवी विनोद कुमार जी डारा को सामाजिक क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर बीकानेर के प्रसिद्ध मठ के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विशोकानंद भारती जी ने सम्मानित किया।
महामंडलेश्वर जी ने कहा कि आप लोगों को भी विनोद कुमार जी डारा से प्रेरणा लेनी चाहिए।डारा जी ने सेना की ड्यूटी के बाद अपने घर नहीं जाकर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित व असहाय लोगों की सेवा की । धन्य है इनके माता-पिता जिन्होंने अच्छे संस्कार देकर एक राष्ट्रभक्त नागरिक देश को दिया। पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता जानकीनारायण जी श्रीमाली ने विनोद कुमार जी फौजी साहब के रक्त दान व पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उज्वल भविष्य की कामना की।