♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

RPCL 5 : लाडनूँ, चाडवास, सुजानगढ़ और राजलदेसर ने जीते अपने मैच

बैंगलोर

राजस्थान परिषद द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट आरपीसीएल 5 के द्वितीय दिन चार मैचों का आयोजन हुआ । खेल का शुभारंभ मंगलाचरण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ । तत्पश्चात राजस्थान परिषद के अध्यक्ष बालचंद चिंडालिया ने सभी का स्वागत करते हुए कर्नाटका राज्योत्सव की शुभकामनाएं दी और उन्होंने सभी टीमों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।


मीडिया प्रभारी दिनेश मरोठी के सूचना देते हुए बताया कि दिन का प्रथम मैच चुरू सुपर किंग एवं माइटी सुजानगढ़ के बीच आयोजित हुआ जिसमें चुरू सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 63 रन बनाए । जवाब में माइटी सुजानगढ़ ने मेन ऑफ द मैच सौरभ नाहटा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 4 विकेट से मैच जीत लिया ।


द्वित्तीय मैच में बिदासर बाजीगर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल के 34 रनों के सहयोग से 6 विकेट खोकर 92 रन बनाए । जवाब में मैन ऑफ द मैच राकेश सेठिया के नाबाद 41 रन एवं सचिन चुराना के 30 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया गया।
दिन का तीसरा मैच राइजिंग चाडवास और सरदारशहर स्टार्स के बीच आयोजित हुआ जिसमें राइजिंग चाडवास में मैन ऑफ द मैच विशाल पटावरी के ताबड़तोड़ 45 रनों की बदौलत 115 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में सरदारशहर स्टार्स की टीम 6 विकेट पर 81 रन ही बना सकी ।


चतुर्थ मैच गुरु पुनवानी गंगाशहर एवं लाडनू रो हीरो के बीच आयोजित हुआ जिसमें जिया जैन के नाबाद 51 रनों की बदौलत गंगाशहर की टीम ने 88 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में लाडनूं टीम ने कप्तान सिद्धार्थ डोसी के ऑलराउंड प्रदर्शन 37 रन और 2 विकेट एवं हर्षित दुगड़ के 31 रनों की बदौलत 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया गया
प्रत्येक मैच के बाद अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजित किया गया जिसमें मैन ऑफ द मैच एवं छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।
दिन के अंतिम मैच के पश्चात लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को उपहार प्रदान किए गए । दिन भर चले इस टूर्नामेंट में आरपीसीएल चेयरमैन विक्रम श्रीमाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ मंत्री प्रदीप बैद ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000