बीकानेर जिले की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव, बोर्ड परीक्षा की बैठक में हुई थी शामिल
जिस स्कूल में आगामी दिनों में बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। उसी स्कूल की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव आई है। मजे की बात तो यह है कि यह शिक्षिका बोर्ड परीक्षा के लिये तैयारी बैठक मेंं शामिल हुई। इसको लेकर प्रधानाचार्य ने उपखंड अधिकारी को एक पत्र लिखकर विद्यालय पॉजिटिव शिक्षिका की सूचना दी है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयमलसर के प्रधानाचार्य ने उपखंड अधिकारी को लिखे पत्र में अवगत कराया कि है कि चूनगरान मोहल्ले की निवासी पॉजिटिव शिक्षिका 18 जून को विद्यालय स्टाफ की बैठक में शामिल हुई। इस सूचना के बाद स्कूल स्टॉफ व गांव में हडकंप मच गया है। आपको बता दे कि 22 जून को शाम पांच बजे अध्यापिका व उसके पति को भी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ था। वर्तमान में अध्यापिका कोविड सेंटर में भर्ती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 26 अध्यापक शामिल थे जिन्होंने बैठक के बाद स्टाफ के साथ खाना भी खाया था। ऐसे में पूरा स्टाफ अब कोरोना संदेह के घेरे में है।