अग्निवीर वायु 2023 भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिस, यहां जानें आवेदन संबंधित योग्यता
भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय वायु सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड विज्ञापन भी देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईएएफ अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – agnipathvayu.cdac.in
आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 07 नवंबर 2022 को शाम पांच बजे से शुरू होगी. सात नवंबर से शुरू होकर रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर 2022 तक चलेंगे. 23 नवंबर को शाम पांच बजे तक अप्लाई किया जा सकता है.
इंडियन एयरफोर्स द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, “भारतीय वायु सेना ने अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से 18 जनवरी 2023 से चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है ताकि वे अग्निवीर वायु के रूप में आईएएफ में शामिल हो सकें.”
आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. अगर शैक्षिक योग्यता के बात करें तो शैक्षिक योग्यता मुख्य तौर पर मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास है. इसमें भी इंग्लिश विषय में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए. इसके लिए भी शैक्षिक योग्यता को लेकर बहुत सी अर्हताएं हैं जिनके विषय में पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स को आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 250 रुपए शुल्क देना होगा. पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग वगैरह किसी भी माध्यम से हो सकता है.
आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में चयन तीन चरणों में होगा. पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी, दूसरे चरण में भी ऑनलाइन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा और तीसरे चरण में मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होगी.