गुजरात में 2 चरणों में वोटिंग, नतीजे हिमाचल के साथ 8 दिसंबर को आएंगे
चुनाव आयोग ने गुजरात में चुनाव की तरीखों (Gujarat Election Date) का ऐलान कर दिया है. गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
गुजरात चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा. इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में वोटिंग शेड्यूल का ऐलान किया था. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव 12 नवंबर को होगा. दोनों राज्यों के परिणाम एक ही दिन 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात में इसबार 4.9 करोड़ मतदाता वोट करेंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार चुनव में 3.2 लाख लोग पहली बार मतदान करेंगे. राज्य में इसबार 51,782 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें से 182 पोलिंग स्टेशन दिव्यांग जनों के लिए बनाए जाएंगे. महिलाओं के लिए खास तौर पर 1274 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. गुजरात में इसबार एक पोलिंग स्टेशन ऐसा भी है जहां सिर्फ 1 वोटर है. यहां 15 लोगों की टीम वोट डलवाने के लिए जाएगी. गुजरात चुनाव में 1417 ट्रांसजेंडर वोटर अपने मत का उपयोग करेंगे.