मानसून 2 दिन दूर, देखिये किन जिलों में बारिश की चेतावनी
जयपुर, 23 जून 2020
झुलसाती तेज गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को फिलहाल गर्मी के तीखे तेवरों से थोड़ी राहत मिलने लगी है। वहीं अगले दो दिन में आसमान से राहत की बौछारें भी बरसने के संकेत मौसम विभाग ने जता दिए हैं। अगले दो दिन में प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश के सात जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में लू का दौर खत्म हो गया है। दिन और रात में पारा औसत तापमान के आस पास आ गया है जिसके कारण दिन में झुलसाने वाली गर्मी के तेवर अब नर्म पड़ गए हैंं। वहीं बादलों की रही आवाजाही के कारण भी दिन में धूप की तपन अब कम महसूस हो रही है।
इन जिलों में 24—25 जून को भारी बारिश की चेतावनी
चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ भारी बारिश की चेतावनी है।