कोरोना अपडेट, राजस्थान में पिछले 24 घण्टे में 302 नए पॉजिटिव, 13 की मौत
जयपुर 22 जून 2020
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 302 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। सबसे ज्यादा मौत बीकानेर संभाग में 6 हुई है। जिसमें बीकानेर -5, श्रीगंगानगर-1 और जोधपुर में चार, जयपुर, उदचपुर और कोटा में एक-एक मौत हुई है। सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव 45 जोधपुर में मिले है। वहीं श्रीगंगानगर में 8 और चूरू में 26 और बीकानेर जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। ऐसे में अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 362 जा पहुंचा है वहीं पॉजिटिव मरीज का ग्राफ बढ़कर 15232 हो गया है।