सूडसर में रात्रिकालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता में समंदसर को हराकर चूरू ने जीता खिताब
सूडसर गांव के करनाणा ताल स्थित वीर तेजाजी खेल मैदान पर खेली जा रही वीर तेजाजी रात्रिकालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता शनिवार को मध्य रात्रि के बाद सम्पन्न हुई। समंदसर की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर चूरू टीम ने प्रतियोगिता का खिताब जीता। प्रतियोगिता के राजू भाखर सर्वश्रेष्ठ रेडर व रशीद खान सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर राशीद खान घोषित किया गया। फाइनल मुकाबले से पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबले में समंदसर ने कांटे की टक्कर में सूडसर टीम को हराकर प्रतियोगिता की दौड़ से बाहर कर दिया। इसके बाद सेमीफाइनल में तींन टीमें होने पर पर्ची का सहारा लिया गया। जिसमें भाग्य ने समंदसर का साथ दिया और बिना खेले ही फाइनल मुकाबले में पहुंची। सेमीफाइनल मुकाबले में शहीद केप्टन चंद्र चौधरी टीम बीकानेर को पहलवान की यारियां टीम चूरू ने हराया।
इसके बाद फाइनल मुकाबले में समंदसर टीम को हराकर चूरू टीम ने वीर तेजाजी रात्रिकालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा कर लिया। इसके बाद हुए समापन एवं पुरस्कार समारोह में टेऊ उपसरपंच लालूराम सारण, डूंगर कॉलेज बीकानेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुड़िया, रामरख भादू, शेखर रेगर आदि अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों पुरस्कृत किया। इस दौरान युवा मंडल सूडसर के सदस्य, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।