बीकानेर संभाग में आज मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, सबसे आगे चूरू जिला
कोरोना के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर चूरू ने पुरे संभाग में बढ़ोतरी बना राखी है। आज बीकानेर में नए 7कोरोना पॉजिटिव आये तो चूरू जिले में एक साथ 27 पॉजिटिव आ गये. तथा श्री गंगानगर में जिले में 8कोरोना पॉजिटिव आये। इस तरह बीकानेर संभाग में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज सोमवार की प्राप्त रिपोर्ट में संभाग के चुरू जिले में एक साथ 27 नए पॉजीटिव मिले है। चूरू जिला कलेक्टर ने बताया कि बीदासर के दिल्ली से आये 7व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आये हैं , रतनगढ़ के वार्ड 28 के मुम्बई से आये 3 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आये हैं। बीदासर के 7व्यक्ति पॉजिटिव आये हैं. उनमे एक महिला की जांच उसके पीहर (सीकर) में हुई जांच में पॉजीटिव आई हैं। इसी तरह चूरू के दूधवाखारा का हरियाणा पटोदी से आया एक व्यक्ति, दिल्ली से आये सरदारशहर के खेजड़ा के निवासी 4 व्यक्ति, सरदारशहर में कुल 12 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमे मुंबई से आये सरदारशहर के वार्ड 28 के 02 व्यक्ति व दिल्ली से आया सरदारशहर के वार्ड 14 का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अभी जो भी पॉजिटिव निकल रहें हैं वो लगभग सभी दूसरे प्रदेशों से आये हुए लोग हैं. आज चूरू जिले में जो भी पॉजिटिव आये हैं उनमे अधिकांशतया प्रत्येक परिवार से ३-4लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए हैं.
श्री गंगानगर जिले में आज 8 पॉजिटिव नए आये हैं. सूत्रों के अनुसार 3 श्री गंगानगर से , 2श्री करणपुर व 3 घड़साना से पॉजिटिव आये हैं.
बीकानेर संभाग में कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 564 हो गयी । सबसे आगे चूरू जिला हैं जहां 274 कोरोना पॉजिटिव हो चुके। उसके बाद बीकानेर जिला जहां यह संख्या 196 तक पहुंच चुकी है. हनुमानगढ़ में 48 व श्री गंगानगर में48 की संख्या पहुँच गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जोनल डॉयरेक्टर डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया की चूरू में 176 , बीकानेर में 114, हनुमानगढ़ में 32 व श्री गंगानगर में 9 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं.