पार्टी का अनुशासन तोडऩे पर विधायक को एक वर्ष के लिए किया निलंबित
जयपुर। राजस्थान में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक बलवान पूनिया को पार्टी का अनुशासन तोडऩे के मामले में पार्टी से एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सचिव मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
और पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि पार्टी हाल में संपन्न राज्यसभा चुनाव में पूनिया द्वारा पार्टी अनुशासन भंग कर कार्य करने की भूमिका पर विचार-विमर्श करने के बाद उन्हें पार्टी निर्णय के विपरीत कार्य करने का दोषी मानते हुए पार्टी सदस्यता से एक वर्ष के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया। अमराराम ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है जिसका जवाब उन्हें सात दिन में देना है।