मोमासर : घर घर लगेगी पोषण वाटिका
मोमासर में पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर घर में पोषण वाटिका लगाई जाएगी। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया की जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बुधवार को विकास अधिकारी राम चंद्र जाट, तहसीलदार राजवीर चौधरी, पंचायत समिति जेईएन शिव लाल बिश्नोई, मोमासर पटवारी चंद्रशेखर ने इस हेतु सहजन के पौधे लगाकर शुरुवात की। इसके साथ ही गांव के घरो में पोषण वाटिका लगाने के लिए लोकी, मटर, टमाटर, पालक, मूली, धनिया के बीज वितरित किये गए।
इस अवसर पर मनफुल गोदारा, गोपाल गोदारा, सीताराम सुथार, बाबूलाल गर्ग सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।