कोरोना अपडेट, राजस्थान में आज मिले 393 नए कोरोना संक्रमित, 12 की मौत
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है वहीं 393 नए पॉजीटिव मिले है। आज की 12 मौतें के साथ मरने वालों का आंकड़ा 349 पहुंच गया है। अब तक प्रदेश मे कुल 14930 कोरोना संक्रमित हो गए है। आज सर्वाधिक पॉजीटिव 112 धौलपुर से मिले है। मरने वालों मे जयपुर से चार,अलवर,भरतपुर,नागौर से दो,,अजमेर से एक और एक राज्य से बाहर के मरीज की मौत हुई है।