राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के कोलायत विधानसभा अध्यक्ष के साथ मारपीट
बीकानेर, बज्जू 21 जून 2020
राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के कोलायत विधानसभा अध्यक्ष सुर्यवीर सिंह चौधरी के साथ शनिवार रात्रि को कुछ लोगो ने की मारपीट व जान से मारने की दी धमकी जिसको लेकर बज्जू पुलिस थाना में रविवार को हुवा मामला दर्ज । बज्जू पुलिस में हुवा मामला दर्ज जिसके अनुसार राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के सुर्यवीर सिंह ने मामला दर्ज करवाया की जिसमे बताया कि पिछले तीन चार दिनों से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे जो कि मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे थे कि आप सामाजिक कार्य न करे उसमें ही आपका हित है इस तरह के फोन आ रहे थे आखिर इन लोगो ने शनिवार रात्रि दस बजे करीब में बज्जू बाजार से तेजपुरा जा रहा था कि बीच राह में दो मोटरसाइकिलो पर सवार होकर आए लोगो ने मेरे पर हमला बोल दिया व मारपीट करनी शुरू कर दी उन लोगो के पास एक पिस्टल व लाठियां थी इन लोगो ने मुझे किसी भी सामाजिक कार्य मे नही जाने की धमकी देते हुवे कहा कि अगर किसी भी सामूहिक कार्य मे नजर आए तो तुझे जान से मार दिया जाएगा उसके बाद वो लोग वँहा से भाग गए इस दौरान बज्जू पुलिस थाना में मारपीट करने वाले के खिलाफ सन्देह के आधार पर नामजद आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसमे बेगाराम, रामनिवास ,अनिल, धीरज , हुक्मीचंद, नवरतन,अरुणकुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुवे जांच शुरू की ।