श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की एक महिला सालासर क्षेत्र में लावारिश हालत में मिली । घबराई हुई महिला को पुलिसकर्मियों ने संभाला और जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो घबराई महिला सिर्फ इतना ही बता पाई की वो श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की है। इस पर महिला को सालासर थाने में बैठा लिया। इस बारे में सालासर थाने की एसआई संदीप बिश्नोई ने खबर ही खबर को बताया की महिला मुक बधिर है और बोल सुन नहीं सकती। इसके साथ ही थोड़ी मानसिक रूप से भी कमजोर है। महिला श्री डूंगरगढ़ से सालासर की बस में बैठ कर सालासर पहुंची थी इससे ये अंदेशा लगाया जा रहा की की महिला श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की हो सकती है।
न्यूज प्रसारित होने के बाद पता की महिला का पार्वती देवी है और उसके पति का नाम मोहन लाल जाट है। महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष है। और ये कालू क्षेत्र की है। एसआई राम निवास मीणा ने बताया की परिजनों को सालासर थाने में बैठी महिला से वीडियो कॉल करके पहचान करवाई गयी। पहचान होने के बाद परिजन सालासर के लिए रवाना हो चुके है। मीणा ने बताया की महिला गुरुवार को दोपहर बाद लगभग 3.30 बजे बगैर किसी को कुछ बताए घर से निकल गयी। और सालासर पहुंच गयी। मीणा ने खबर ही खबर का इस खबर की विस्तृत जानकारी देने और प्रकाशित करनेबपर शुक्रिया अदा किया