सरदारशहर के महिपाल कबड्डी लीग में यूपी याेद्धा टीम से खेलेंगे
चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के पिचकराई ताल गांव के 22 वर्षीय महिपाल सिंवर अगले महीने सात अक्टूबर से शुरू हाेने वाले प्राे-कबड्डी लीग के 9वें सीजन में खेलेंगे। गत अगस्त माह में हुई खिलाड़ियाें की नीलामी में महिपाल काे यूपी याेद्धा की टीम ने 8.78 लाख रुपए में खरीदा था। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत महिपाल सात बार नेशनल खेल चुके हैं। प्राे-कबड्डी लीग में महिपाल काे खेलते देखने के लिए पूरा परिवार उत्साहित है।
हालांकि, बेहद सामान्य किसान परिवार से आने वाले महिपाल का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। सामान्य परिस्थितियाें के बावजूद पूरे परिवार के सपाेर्ट से कबड्डी में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। महिपाल की उपलब्धि पर पूरा परिवार गाैरवान्वित महसूस कर रहा है।
टीम में रेडर की पोजिशन पर खेलेंगे, खेलो इंडिया में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया था
प्राे-कबड्डी की यूपी याेद्धा टीम में शामिल महिपाल सिंवर टीम में रेडर की पाॅजिशन पर खेलेंगे। यूपी याेद्धा टीम में देश के चर्चित रेडर प्रदीप नरवाल भी हैं। महिपाल की शुरुआती पढ़ाई पिचकराई ताल में ही हुई। सरदारशहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले माेहनलाल सिंवर पहले शख्स थे, जिन्हाेंने अपने भाई महिपाल की प्रतिभा काे पहचाना।
भास्कर से बातचीत में माेहनलाल ने बताया कि क्षेत्र के किसान पृष्ठभूमि के परिवाराें में सबसे ज्यादा जरूरी सरकारी नाैकरी काे माना जाता है। पिता पालाराम निरक्षर हैं और गांव में ही खेती करते हैं। माता तीजा देवी गृहिणी हैं। बचपन में गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले महिपाल की कबड्डी में रुचि थी।
इसके बाद तय किया कि उसे स्पाेर्ट्स स्कूल में दाखिला दिलाया जाए, लेकिन पिताजी नहीं माने। गांव में खेलाें काे लेकर इतना माहाैल नहीं था। कई बार पिताजी काे मनाने के बाद वे तैयार हुए। महिपाल ने खेलाे इंडिया में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में सीखे कबड्डी के गुर : माेहनलाल ने बताया कि परिजनाें काे मनाने के बाद महिपाल काे वे बीकानेर लेकर गए, जहां सार्दुल स्पोर्ट्स आवासीय स्कूल में कबड्डी के लिए ट्रायल दिया, जहां पूरे राजस्थान से विद्यार्थी आते हैं।
ट्रायल में सलेक्शन हाेने के बाद महिपाल ने वहां से कबड्डी के गुर सीखे और अलग-अलग आयु वर्ग की नेशनल प्रतियाेगिताओं में हिस्सा लिया। इसके बाद महिपाल का चयन साई गांधीनगर प्रशिक्षण केंद्र में हाे गया, जहां उन्हाेंने अपनी प्रतिभा काे ओर निखारा। महिपाल ने खेलाे इंडिया में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। महिपाल अभी लखनऊ में यूपी याेद्धा के ट्रेनिंग कैंप प्राे-कबड्डी लीग के मैचाें के लिए अभ्यास कर रहे हैं।