देश में कोरोना ने एक दिन के सारे रिकॉर्ड तोड़े, मिले 15898 नए मरीज
नई दिल्ली 21 जून 2020
कोरोना ने शनिवार को देश मे अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, शनिवार को देश मे कोरोना संक्रमित 15898 नए मरीज मिले, इसके साथ ही देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 411733 हो गयी है। देश मे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी अब 13278 हो चुका है। देश मे कोरोना के मरीजो के बढ़ने के गति अब रफ्तार पकड़ चुकी है, पिछले सिर्फ 8 दिनों में देश मे एक लाख नए मरीज मिले है।