चूरू : लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की गला घोंटकर हत्या
चूरू. जिले के सांडवा थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की उसके प्रेमी युवक ने बुधवार रात को रस्सी से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी युवक ने हत्या करने से पहले युवती पर बीयर की बोतल से गले व पेट पर वार किए। गुुरुवार को हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी प्रेमी को राउंड अप कर लिया है। वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
सांडवा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि सांडवा निवासी राजेश स्वामी 30 वर्ष वार्ड 35 सुजानगढ़ निवासी नन्दिनी के साथ पिछले करीब 6-7 माह से लिव इन रिलेशनशिप में सांडवा के वार्ड नम्बर 8 में अपने रिहायशी मकान में अलग रहता था। बुधवार को आरोपी राजेश युवती नंदिनी को सुजानगढ़ से सांडवा लेकर आया था। उन्होंने बताया कि रात करीबन 11-12 बजे आरोपी बीयर पी रहा था, इस दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। ऐसे में गुस्साएं आरोपी राजेश ने नंदिनी पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। बोतल से गले व पेट पर चोट मारी फिर इसके बाद तारनुमा रस्सी से युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी।
वोट जरूर करें
तीन लाख नहीं देने पर हत्या की धमकी
मामले को लेकर मृतका की मां देवी कंवर ने रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि राजेश स्वामी निवासी सांडवा ने करीब छह माह उसकी लडक़ी नन्दीनी को प्रेम जाल में फंसा लिया। बेटी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था, आए दिन शराब पीकर मेरी नंदिनी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था । आरोपी बुधवार को उसके घर आया व उसकी बेटी को सांडवा ले गया। उसने बताया कि रात को आरोपी ने उसके पड़ोसी के पास फ़ोन कर कहा कि तीन लाख रुपए नहीं देने पर नंदिनी को जान से मार देगा। गुरुवार सुबह सूचना मिली कि नंदिनी की हत्या कर दी। सांडवा में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की युवक द्वारा हत्या जानकारी जैसे ही सुबह ग्रामीणों को मिली तो ये चर्चा आग की तरह क्षेत्र में फेल गई कुछ समय बाद घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई, सोशल मीडिया पर दिनभर घटना को लेकर चर्चा चलती रही। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी राजेश स्वामी शादीशुदा था उसके एक बच्ची भी है। लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। इधर, मृतका नंदिनी के शव का पोस्टमार्टम राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडवा के डॉक्टर मनीष कुमार सोनी व डॉक्टर धीरज शर्मा द्वारा किया गया।