♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चूरू – बीकानेर की विभिन्न रेल सेवा विस्तार हेतु केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नाम दिया मांग पत्र

रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू के नेतृत्व गीता देवी मारू सामाजिक कार्यकर्ता नेता कन्हैया लाल नाई धांधल युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सेन गोला ने केंद्रीय मंत्री के सांसद सेवा केंद्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शेखर मेघवाल तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के निजी सचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित से मिलकर रेलवे सबधि विभिन्न समस्याओं का मांगों का ज्ञापन सौंपा

1= बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़ चुरु सादुलपुर दिल्ली तक इंटरसिटी रेल सेवा शुरू की जाये।ताकि यात्री सुबह दिल्ली जाकर शाम को अपने घर आ सके ।
2=बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू इंटरसिटी रेल सेवा शुरू की जाए 3 =बीकानेर से जयपुर वाया नापासर सूडसर बेनीसर श्री डूंगरगढ़ परसनेऊ राजलदेसर रतनगढ़ देपालसर चुरु जयपुर पूर्व की भांति पैसेंजर रेल सेवा शुरू की जाए । 4 =बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ चूरू सादुलपुर हरिद्वार गाड़ी का विस्तार ऋषिकेश तक किया जाए। =5 बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ सुजानगढ़ लाडनू डेगाना सवारी गाड़ी चलाई जाए ।नंबर= 6 बीकानेर से बांद्रा रेल गाड़ी का विस्तार वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ जिला मुख्यालय चूरू तक किया जाए।= 7 श्री डूंगरगढ़ से बाना रीडी धर्मास बीदासर गोपाल पुरा सुजानगढ़ तक रेल पटरी हेतु सर्वे कराकर रेल पटरी डाली जाए ।आजादी के 75 वर्षों बाद भी अनेकों गांव रेल सेवा से आज भी वंचित हैं ।नंबर 8 रतनगढ़ से फतेहपुर रेल पटरी हेतु सर्वे कराया जाए रेल पटरी जाए । जिससे बीकानेर जयपुर की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी।
नंबर 9 श्री डूंगरगढ़ का प्लेटफार्म काफी नीचे है जिस कारण दुर्घटना हो सकती है अतः प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाए। नंबर 10 श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले लगाई जाए ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। नंबर 11 श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाए ताकि सीनियर सिटीजन को सुविधा मिल सके ।
नंबर 12 श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भामाशाह लगेज ट्रॉली बेठने की बेंच एवं वाटर कूलर लगाना चाहते हैं। जिसकी स्वीकृति दी जाए। नंबर 13 श्री डूंगरगढ़ बीदासर मार्ग पर ओवर ब्रिज और श्री डूंगरगढ़ पुनदलसर मार्ग पर अंडरब्रिज आर यू बी बनाई जाए ।जिससे जनता को सुविधा मिल सके । नंबर 13 श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर उच्च श्रेणी व निम्न श्रेणी का प्रतिक्षालय नहीं है जिसे बनाया जाए। बीकानेर जयपुर प्रयागराज रेल सेवा नियमित प्रतिदिन श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू फतेहपुर जयपुर होकर चलाई जाए । जिससे समय एवं धन की बचत होगी। रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी।
सभी मांगों को भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शेखर मेघवाल तथा मंत्री जी के निजी सचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित ने सहानुभूति पूर्वक सुना और कहा कि समस्त मांगे जनहित की है ।और माननीय मंत्री महोदय के संज्ञान में शीघ्र लाया जाएगा ।जिस तरह पहले भी बीकानेर चूरू जिले के लोगों को अन्य रेल सेवाओं की सुविधा भी माननीय मंत्री महोदय के प्रयास से माननीय रेल मंत्री जी महोदय से मिलकर दिलवाई गई थी।।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000