कोरोना अपडेट, प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 4 मौत, 381 नए पॉजिटिव मिले
राजस्थान में पिछले 24 घंटे मे प्रदेश में 381 नए पॉजीटिव मामले सामने आए है जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो गई है। चार मौतो के साथ प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 337 हो गया है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितो की संख्या 14537 हो गयी है। भरतपुर में दो,जयपुर में एक और राजस्थान से बाहर के एक मरीज की मौत हो गई है। आज मिले पॉजीटिव में सर्वाधिक 71 भरतपुर, जयपुर44, धौलपुर 40, जोधपुर 56 संक्रमित मिले है।