राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना की समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर बैठक का आयोजन
बीकानेर , बज्जू 20 जून 2020
राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना संगठन की एक बैठक शनिवार को बज्जू तेजपुरा स्तिथ संगठन कार्यालय में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिलसुख चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान समाज मे व्यपात कुरीतियों बाल विवाह, मृत्युभोज , दहेज प्रथा को लेकर प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ने कहा की ये ऐसी कुरीतियां है जो कि समाज के विकास के लिए घातक है हमे समाज के विकास के लिए इन कुरीतियों को रोकना होगा । संगठन के सुर्यवीर सिंह चौधरी ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचकर समाज मे व्याप्त कुरीतियों को लेकर जनजागरण अभियान चलाएंगे । शनिवार को संगठन की हुई इस बैठक के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व संगठन विस्तार पर चर्चा हुई।
शनिवार को हुई इस बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिलसुख चौधरी, उपाध्यक्ष संदीप धुँधवाल, सुर्यवीर सिंह चौधरी, मुकेश गढ़वाल, पोकरराम सियाग, गोपीकिशन गोदारा उपस्थित रहे ।