सड़क संघर्ष समिति के धरने पर पहुंचे राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के प्रदेशाध्यक्ष
बीकानेर,बज्जू 20 जून 2020
सांखला फांटा से गोडू बज्जू क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर बज्जू उपखण्ड कार्यालय के आगे सड़क संघर्ष समिति का चल रहा अनिश्चित कालीन धरने को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के प्रदेशाध्यक्ष दिलसुख चौधरी ने धरनास्थल पर पहुंचकर सड़क समस्या को लेकर चल रहे धरने को समर्थन दिया तथा बताया कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है सड़क , सड़क के इतने दयनीय हालात तो कंही भी देखने की नही मिल रहा है इस क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना इस समस्या को प्रदेश स्तर पर उठाएगी इस दौरान आरएलपी मुकेश गढ़वाल भी इनके साथ समर्थन देने का आह्वान करते हुवे कहा कि सड़क समस्या को आरएलपी सयोंजक हनुमान बेनीवाल को अवगत करवाएंगे ।
धरनास्थल पर सड़क संघर्ष समिति के जीवनराम गोदारा ने क्षेत्र की सबसे बड़ी सड़क समस्या के बारे में अवगत करवाते हुवे बताया कि धरने को 140 दिन हो चुके है सड़क समस्या को लेकर राज्य सरकार को लगातार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने सड़क के नवनिर्माण के लिए बजट जारी करते हुवे वर्कऑर्डर भी दे दिए थे लेकिन वर्तमान सरकार ने काम बीच मे ही रुकवा दिए जो कि आमजन के साथ खिलवाड़ है लेकिन अब जब धरना शुरू किया तो सरकार ने सड़क नवनिर्माण के लिए 20 करोड़ का बजट भी दे दिया लेकिन अभी कार्य शुरू नही करवाकर आमजन के साथ कौनसा खेल खेल रही है । हमारा धरना जो शुरू हुवा वो सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर हटेगा तब तक धरना यूंही जारी रहेगा । धरनास्थल पर लॉक डाउन नियमानुसार धरना दे रहे है धरने पर सांकेतिक रूप में दो लोग ही रहते है। राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना कोलायत विधानसभा अध्यक्ष सुर्यवीर सिंह चौधरी ने बताया कि शनिवार को बज्जू पहुंचे संगठन के प्रदेश कार्यकर्ताओ ने सड़क समस्या की जानकारी ली तथा बज्जू में चल रहे धरने को समर्थन दिया तथा इस समस्या को प्रदेशस्तर पर उठाने का आह्वान किया ताकि सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाये ।
शनिवार को धरना स्थल पर सड़क समस्या को जानने पहुंचने वालों में राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के प्रदेशाध्यक्ष दिलसुख चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप धुँधवाल , आरएलपी के मुकेश गढ़वाल, राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के कोलायत विधानसभा सभा अध्यक्ष सुर्यवीर सिंह चौधरी, पोकरराम सियाग , ओमप्रकाश जाट, गोपीकिशन गोदारा ।