संयुक्त संघर्ष समिति का धरना 54 वें दिन भी जारी, महापड़ाव चक्का जाम की तैयारी
आज संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में लखासर मे 54 वें दिन भी धरना जारी रहा संघर्ष समिति की और से क्षैत्र के युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया की सरकार व प्रशासन ग्रामीणों की जनभावना से जानबूझकर अनजान बन रहे है 54 दिनों से लगातार संघर्ष जारी है धरने के बावजूद अब ग्रामीणों के धीरज के सब्र का बांध टूटने के कगार पर है,आज 54वें दिन आज धरने मे ग्रामीणों ने तय किया की ग्रामीणों की जायज मांग को सरकार व प्रशासन जानबूझकर अनसुना कर रहा है अब हमारा धैर्य टुट रहा है धरनार्थियो ने कहा कि की ग्रामीणों मंशा है कि जनभावनाओं के अनूरूप काम हो और राजस्व मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री व कलेक्टर से कई दौर की वार्ता भी हुई है लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिला है सकारात्मक परिणाम नही आया मुख्यमन्त्री ने भी रिपोर्ट भी मंगवाई है लेकिन सरकार प्रशासन अभी तक निर्णय पर नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों मे दिनोदिन आक्रोश बढता ही जा रहा प्रशासन स्थानीय नेताऔ के बेतुके दबाव में है रिपोर्ट सही नहीं भेज रहा है मजबुरन इसलिए आंदोलन को उग्र किया जायेगा अगर कोई अनहोनी होती है तो
सारी जिम्मेदारी सरकार प्रशासन की होगी, संयुक्त संघर्ष समिति ने ग्रामीणों के साथ अभी धैर्यपूर्वक तरिके से आंदोलन किया है, बिना किसी को परेशान नुकसान किये हमारी जायज मांग माने धरनार्थी की यही इच्छाशक्ति थी लेकिन सरकार प्रशासन अब मजबुरन उग्र आंदोलन की राह चलना होगा, समिति के सदस्य सम्बंधित गाँवों मे गली, गली ढाणियों तथा गाँवो में नुक्कड़ पर गठित कमेटी के साथी लगातार जागरूकजनता अभियान चलाकर जनसमर्थन जुटा रहे है, अब ग्रामीणों ने आर_पार की लड़ाई का मन बनाया है, आज धरने स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता गौर्धन खिलेरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नानुराम नैण, भाजपा देहात महामंत्री भागिरथ सिंह,कुंभाराम गोदारा, पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, ईशर राम भुकर, रेंवतराम कुलडिया, खियाराम भुकर, मुलचन्द शर्मा, हिरा राम पुरी, पुरखाराम मेघवाल, धन्ने सिंह, डूंगर प्रजापत, बजरंग सिंह आदी