आडसर में गलियों को किया गया सेनेटराइज
आडसर गांव में कोरोना महामारी के बचाव हेतु मंगलवार को गाँव की गलियों में हायपोक्लोराइड द्वारा सेनेटराइज किया गया। आडसर सरपंच प्रतिनिधि शिव भगवान जोशी ने बताया कि ग्रमीणों को कोरोना एडवाइजरी का पूर्ण पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आडसर में पिछले दिनों कोरोना के कई संक्रमित मिल चुके है।
गाँव की दुकानों को भी कर्फ्यू के अंतर्गत निर्धारित समय में ख़ोलने के निर्देश दिए हुए है।