गवर्नमेंट डीबी अस्पताल की मातृ शिशु विंग में रविवार देर रात गायनी और जेएएसवाई वार्ड में संदिग्ध रूप से घूम रही 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रोगियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि नाबलिग वार्ड में सो रही प्रसूताओं के मोबाइल और उनके नवजात बच्चों से छेड़छाड़ कर रही थी।
अस्पताल चौकी में एसआई लियाकत अली और कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने नाबालिग से पूछताछ की। उसने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। मगर पुलिस की ओर से अपनाई गई सख्ताई के चलते उसने अपनी पहचान बताई। अस्पताल चौकी पुलिस ने देर रात नाबालिग को धर्मस्तूप चौकी प्रभारी को सुपुर्द कर उसे महिला सखी सेंटर भिजवाया।
अस्पताल से 2 साल पहले बच्चा हुआ था चोरी
मातृ शिशु अस्पताल से वर्ष 2020 में एक नवजात चोरी हुआ था, जिसका पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ। मगर दो-तीन बाद ही पुलिस ने नवजात बच्चे को दस्तयाब कर बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया था। रविवार रात अस्पताल में हुई घटना के बाद आधी रात को अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
एमसीएच में प्रवेश के लिए करेंगे पाबंद
अस्पताल के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया कि एमसीएच विंग में अगर रात को नाबालिग के संदिग्घ घूमते मिलने की घटना हुई है तो आज आदेश निकालकर नाइट सुपरवाइजर व सिक्योरिटी गार्ड को पाबंद करेंगे। आदेश निकाला जाएगा जिसमें साफ लिखा होगा कि रात्रि के समय किसी भी महिला या पुरुष को बिना काम के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अस्पताल में जाने का कारण स्पष्ठ होने के बाद भी प्रवेश दिया जाएगा।