राजस्थान राज्यसभा में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट जीती
राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए मतदान में कांग्रेस को दो एवं भाजपा को एक सीट मिली। कांग्रेस को के सी वेणुगोपाल को 64, नीरज डांगी को 59 वोट मिले, भाजपा के राजेन्द्र गहलोत को 54 और ओंकार सिंह लखावत को 20 वोट मिले। भाजपा का एक वोट रिजेक्ट हो गया, तथा दो मतदाता अनुपस्थित रहे। कांग्रेस को कुल 123 वोट मिले और भाजपा को 74 वोट मिले।