राईका, रैबारी, देवासी महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन
बीकानेर, बज्जू 19 जून 2020
राईका , रैबारी, देवासी महासभा राजस्थान के बीकानेर जिलाध्यक्ष जोराराम राईका की अध्यक्षता में महासभा की एक बैठक शुक्रवार दोपहर बज्जू में आयोजित हुई इस दौरान समाज मे व्याप्त कुरीतियों को लेकर चर्चा हुई तथा इस दौरान सर्वसम्मति से जिला कार्यकरिणी का गठन किया ।
महासभा के जिलाध्यक्ष जोराराम राईका ने जिलाकार्यकरिणी का गठन करते हुवे अमरू राम देवासी , किशनाराम राईका को जिलाउपाध्यक्ष, मोहनलाल राईका को जिला कोषाध्यक्ष, सचिव पद पर भीयाराम राईका , महामंत्री डूंगरराम राईका व मांगीलाल तवँरवाला को नियुक्त किया गया । तथा संगठन का सयोंजक नथुराम राईका को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जोराराम राईका ने बताया कि शुक्रवार को समाज के लोगो की उपस्थिति में महासभा की जिलाकार्यकरिणी का गठन किया गया तथा जल्द ही तहसिल संगठन इकाई का गठन किया जाएगा ।