
तोलियासर मर्डर : सभी राजनितिक दल आए एकसाथ, दिया अल्टीमेटम, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना होगा आंदोलन
श्री डूंगरगढ़ के गांव तोलियासर में कल रात्रि को हुए दर्दनाक हादसे के सन्दर्भ में पुलिस प्रशाशन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के सभी राजनितिक दल एक साथ नजर आए। सभी दलों के प्रतिनिधियों ने मिलकर ज्ञापन देकर अपराधियों को आज दोपहर 2 बजे तक पकड़ने का अल्टीमेटम दिया और कहाँ है की अगर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए तो होगा बड़ा आंदोलन ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, प्रधानमंत्री प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा, चैयरमेन मानमल शर्मा, व्यापार मंडल श्यामजी पारीक, छेलूसिंह शेखावत, रामगोपाल सुथार, कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विमल भाटी,रामेश्वरलाल पारीक , महेश राजोतिया , कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विमल भाटी, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती, आरएलपी नेता विवेक माचरा, भवानी तावनियाँ, प्रदीप जोशी, विक्रम सिंह सहित सैंकड़ो जन रहे मौजूद ।