राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, पढ़िए पूरी खबर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं। पहला पेपर विज्ञान वर्ग की गणित का हुआ,जिसमें 92 हजार परीक्षार्थियों ने थर्मल स्क्रीनिंग से गुजर कर परीक्षा दी। लेकिन इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियोंं को एक बड़ी राहत भी दी हैं,जो इन लंबित विषयों की परीक्षा देने से किन्ही कारणों के चलते असक्षम थे। बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को वापस से परीक्षा देने का एक अंतिम मौका ऑफर दिया है। बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जो विद्यार्थी किसी कारण से अभी परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं उनकी परीक्षा अगस्त में आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के साथ फिर से ले ली जाएगी। उनकी मार्कशीट में सप्लीमेंट्री परीक्षा अंकित नहीं किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि कई परीक्षार्थी राजस्थान के बाहर के भी है जिन्हें इस वक्त राजस्थान वापस आने में दिक्कत हो रही है उनकी समस्या को ध्यान मे रख कर बोर्ड ने ये फैसला लिया है। किसी भी परीक्षार्थी को इस वजह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। गुरुवार से शुरू हुई परीक्षा में बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के बाद हाथों को सेनिटाइज करवा कर परीक्षा को सम्पन्न करवाया। इसमे चिकित्सा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन स्कूलों को कोरोना क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था, उन्हें 2 से 3 बार सेनिटाइज करने के बाद ही वहांं परीक्षा करवाई गई है। बोर्ड ने बताया कि 29 जून से 10वी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। हालांकि बोर्ड ने कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार से 10वीं की परीक्षायें ना करवाने का आग्रह किया था,जिसे सरकार ने खारिज कर दिया। ऐसे में अब 29 जून से 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन भी किया जा रहा है।बोर्ड कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. इस बार परीक्षाओं के आयोजन में जिला प्रशासन की मदद भी ली जा रही है।