बीकानेर में आज मिले 26 कोरोना पॉजिटिव की विस्तृत खबर
बीकानेर में कोरोना पाॅजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है। बीकानेर में आज शुक्रवार को कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 26 कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के रामपूरिया काॅलोनी के पीछे, महावतों का मौहल्ले से 10 कोरोना पाॅजिटिव मिले है। ये सभी हाल ही में पीबीएम अस्पताल में कैंसर के इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आए पाॅजिटिव मृतक के परिवार से है। इसके अलावा 9 कोरोना पॉजीटिव अन्य स्थानों से मिले है जिसमें दो बच्चे बापू कॉलोनी से है, एक बच्ची की उम्र 12 तथा दूसरी की 10 साल है। एक मुक्ताप्रसाद नगर से 14 साल की लड़की संक्रमण हुआ है तथा बेनीसर बारी से 41 साल और एमएम स्कूल के पास से 59 साल, गायत्री मंदिर के पास से 32 साल, महावीर कॉलोनी से 43 साल, सुदर्शना नगर से 43 साल के व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया है। इसी के साथ मोहल्ला चूनगरान निवासी 62 वर्षीय एक वृद्ध को भी संक्रमण हुआ है जो कि हृदय रोग विभाग में भर्ती था। इसके अलावा 7 पॉजीटिव सींथल से मिले है। बीकानेर में अब तक कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 178 हो गई है।