बीकानेर में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 26 पॉजिटिव मिले
शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अभी अभी आई रिपोर्ट में एक बार फिर विस्फोट हुआ है। जिसमें 26 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 178 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने मीणा ने खुलासा को बताया कि संक्रमितों से पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। संक्रमित रामपुरिया कॉलेज,सींथल के मरीज शामिल है। 19 बीकानेर और 7 सींथल के संक्रमित है।