पेट्रोल डीजल में लगातार 13वें दिन रही तेजी, पेट्रोल 85 पार
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तेजी के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का रूख रहा, जोकि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले कभी भी लगातार 13 दिन तक दामों में तेजी नहीं देखी गई। 13 दिनों में पेट्रोल में दाम 7.59 रुपए और डीजल के दाम 7.50 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए है। सात जून से भावों में तेजी का जो दौर शुरू हुआ लगातार बना हुआ है। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 59 पैसे चढ़कर 85.38 रुपए और डीजल के भाव 62 पैसे की तेजी के साथ 77.91 रुपए प्रति लीटर के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। गुरुवार को पेट्रोल के दाम 57 पैसे चढ़कर 84.79 रुपए और डीजल के दाम 63 पैसे की तेजी के साथ 77.29 रुपए प्रति लीटर थे। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी पिछले ग्यारह दिनों से लगातार ही हो रही है, इससे पहले कीमतें स्थिर बनी हुई थी। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया।