तहसीलदार नही मिला तो कार्यालय में धरने पर बैठे ग्रामीण
सड़क संघर्ष समिति के लोग ज्ञापन देने पहुंचे तो तहसीलदार नही मिलने पर कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए व प्रदर्शन किया ।
बज्जू:- सांखला फांटा से बज्जू होते हुए गोडू तक जाने वाली पूर्णतया क्षतिग्रस्त सड़क के नवनिर्माण शुरू करने को लेकर बज्जू उपखण्ड़ कार्यालय के आगे सड़क संघर्ष समिति का धरना गुरुवार को 137 वे दिन जारी रहा। गुरुवार को सड़क की मांग को लेकर लोगो ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम पर ज्ञापन देने का निर्णय किया और तहसीलदार को ज्ञापन देने गए तो वहां पर तहसीलदार के नही मिलने पर सड़क संघर्ष समिति के लोग काफी देर तक इंतजार किया लेकिन नही पहुंचने पर तहसीलदार कार्यालय पर धरने पर बैठ गए तहसीलदार की प्रतीक्षा में इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही ।
जिसके बाद तहसीलदार हरिसिंह शेखावत पहुँचे और ज्ञापन दिया इस दौरान ज्ञापन देते हुवे सड़क संघर्ष समिति के जीवनराम गोदारा ने बताया कि 2018 में भाजपा सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए कार्य शुरू करने के आदेश देते हुवे कार्य शुरू करने के वर्कऑर्डर भी दे दिए उसके बाद वर्तमान सरकार ने इस सड़क निर्माण को बीच मे ही रोक दिया जिसकी जानकारी सड़क संघर्ष समिति ने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त की तथा बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य को बीच मे ही रोक गया उसको शुरू करवाया जाए तथा बताया कि जब तक सड़क नवनिर्माण शुरू नही होगा तब तक सड़क संघर्ष समिति का धरना जारी रहेगा। । इस दौरान ज्ञापन देने व तहसीलदार कार्यालय में धरने पर बैठने वालों में मनोहरलाल भादू, मालाराम नेण,गोवर्धन खीचड़,चौथाराम कडवासरा, लालूराम खिलेरी, बगड़ूराम कड़वासरा, बिशनाराम खिलेरी, भगवानाराम गोदारा,रेशमाराम सारण,राजू कड़वासरा आदि उपस्थित रहे।
2018 से अटका कार्य….
सड़क संगर्ष समिति के जीवणराम गोदारा ने बताया कि सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि 2018 में चार ठेकेदारों को सांखला फांटा से गोडू तक सड़क निर्माण शुरू करने का वर्कऑर्डर जारी किया गया था इस दौरान 3 ठेकेदारों ने कार्य शुरू नही किया तथा एक ठेकेदार ने सड़क कार्य शुरू कर दिया जिसको आधा कार्य ही किया जिसमें डामरीकरण करने से पहले ही उसको वर्तमान सरकार ने बीच मे ही रुकवा दिया जो कि इस क्षेत्र के लोगो के साथ अन्याय है तथा बताया कि वर्तमान सरकार ने सड़क के लिए नया बजट जारी कर दिया पूर्ववर्ती सरकार के बजट को रोककर आमजन के साथ खिलवाड़ कर रही है ।