पीबीएम में माँ का इलाज करवाते हुआ कोरोना से संक्रमित
बीकानेर 18 जून
पीबीएम अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आज पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ जसरासर का युवक पीबीएम अस्पताल में ही संक्रमित हुआ था, जिसकी जानकारी सीमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने दी है। डॉ. मीणा के अनुसार पॉजीटिव युवक की मां 1 से 8 जून तक पीबीएम अस्पताल में भर्ती रही थी। इसी दौरान मां के पास यह युवक पीबीएम अस्पताल में रहा था और जे वार्ड व के वार्ड में घूमता था। जहां से यह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया। डॉ. मीणा के अनुसार पीबीएम अस्पताल में रहने के कारण इस परिवार के 5-6 लोगों ने कोरोना की जांच करवाई, जिसमें केवल 34 वर्षीय युवक ही कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पीबीएम अस्पताल फिलहाल कोरोना संक्रमण की चपेट में है। प्रशासन को समय रहते जाग जाना चाहिए और पूरे अस्पताल को सेनेटाइज करवाना चाहिए। क्योंकि इस अस्पताल में संभागभर से मरीज आते है तथा उनके साथ परिजन पहुंचते है।