फिर हमनाम को उठाया चिकित्सा विभाग ने, हड़बड़ी में गड़बड़ी या लापरवाही
बीकानेर
अभी श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में हुई गफलत के चर्चे खत्म ही नहीं हुए कि बीकानेर के मौहल्ला व्यापारियान की एक और गफलत सामने आ गई है। हुआ यह कि कल जैसे ही पीबीएम अस्पताल से पॉजीटिव की सूची जारी हुई, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और पॉजीटिव लोगों को ले जाने वाली एंबुलेंस में बिठा दिये जाने के बाद मौहल्ला व्यापारियान के युवक के संबंध में पता चला कि वह वह नहीं है, जिसे पॉजीटिव हुआ है। हमनाम होने के कारण यह गफलत हुई है, जबकि दोनों के पिता के नाम अलग-अलग हैं। सूची से मिलान किया तो पता चला कि यह हड़बड़ी में गड़बड़ी में हुई है। ऐसे में आनन-फानन उस युवक को एंबुलेंस से उतारा दिया गया और दूसरे युवक को लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हालांकि यह पूरा का पूरा मामला कोई दस मिनट भी नहीं चला, लेकिन अब आशंका है कि पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आने के कारण उसे भी संक्रमण नहीं हुआ हो, इसकी क्या गारंटी है। इस डर से मौहल्ला व्यापारियान के लोग चाहते हैं कि एक बार जांच हो जाए और कम से कम क्वारंटाइन तो किया ही जाए। उस युवक की जांच नहीं होने से लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है।