टोल के सिक्योरिटी गार्ड ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
[yotuwp type=”videos” id=”dLfysVFzOm0″ ]
एन एच 11 सालासर फाटा पर स्थित सालासर टॉल पर नियुक्त 60 सिक्योरटी गार्ड ने कोलायत पहुचकर युवा राधेश्याम कुम्हार के नेतृत्व में कोलायत एसडीएम प्रदीप कुमार चाहर को ज्ञापन सौपा उससे पहले सिक्योरटी गार्ड ने कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया सिक्योरटी गार्डो ने बताया कि कोविड -19 के चलते सभी गार्डो को घर छुट्टी पर भेज दिया अब छूटियो के दिनों का वेतन काट लिया वही केसीसी कम्पनी द्वारा प्रत्येक सिक्योरटी गार्ड की पीएफ राशि काटी जा रही है लेकिन पिछले डेढ़ साल से उन्हें पीएफ की जमा रसीद,पीएफ नम्बर नही दिए गए गत दिनों सिक्योरटी गार्ड ने टॉल पर विरोध प्रदर्शन किया तो कम्पनी के अधिकारियों ने एक सप्ताह में समस्या के हल का आश्वासन दिया लेकिन समय पूरा होने पर अब संतोषजनक जवाब नही दे रहे है जिससे सिक्योरटी गार्ड में भारी रोष व्याप्त है गरीब सिक्योरटी गार्ड का घर चलाना मुश्किल हो रहा है अगर शीघ्र कम्पनी द्वारा समस्या का हल नही हुआ तो सिक्योरटी गार्डो द्वारा मजबूरीवश धरना,विरोध प्रदर्शन को उग्र किया जाएगा एसडीएम ने सिक्योरटी गार्डो को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है