कोरोना से प्रदेश में आज 10 की मौत
प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि 84 नए संक्रमित मरीज मिले। नए संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक भरतपुर में 31 ,जयपुर में 28,सिरोही7,झुंझुनूं 6, झालावाड़ 5,चूरू 3 और डूंगरपुर,राजसमंद में 2-2 संक्रमित मरीज मिले । संक्रमित मरीजों के अलावा भरतपुर जिले में 6, बाड़मेर 1,बीकानेर 2, और चितौडग़ढ़ जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई । राज्य में अब-तक 13,626 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है वहीं 323 मरीजों की मौत हो चुकी है । आज मिले नए संक्रमित मरीजों में 49 प्रवासी शामिल है । प्रदेश में अब-तक 3879 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है । भरतपुर में बढ़ा मौत और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से भरतपुर जिले में लगातार नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है । आज सबह आई रिपोर्ट में भी सबसे अधिक 31 नए संक्रमित मिले जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई । जिले में अब-तक 1129 संक्रमित मरीज मिल चुके है वहीं 26 मरीजों की मौत हो चुकी है ।