
मोमासर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई 12वीं की परीक्षा
बीकानेर, मोमासर
मोमासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शेष रहे पेपरों की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान वर्ग में गणित का पेपर हुई। गणित विषय में गायत्री आदर्श विद्या मन्दिर सी सै स्कूल मोमासर के पाँच बच्चों ने भाग लिया प्रधानाचार्य बनवारी लाल धेतरवाल ने बताया कि गाँव मोमासर के परीक्षा सेन्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड 19 की पालना करते हुए सभी बच्चों का स्कैनिंग किया गया ओर बच्चो के हाथ भी सेनेटराइज करवाये गए, साथ ही जो बच्चे मास्क लगा कर नही आएंगे उनके लिए मास्क की व्यवस्था भी की गई है। केंद्राधिक रामलाल सारण ने बताया कि सभी कमरों को सेनेटराईज करवाया ओर सभी परीक्षकों का भी थर्मल स्केन किया गया।
गौरतलब है कि मोमासर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परीक्षाओं में विशेष एतिहात बरती जा रही है।