तेयुप उधना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित एक शाम देश के नाम भव्य देशभक्ति संध्या का आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित *एक शाम देश के नाम* भव्य देशभक्ति संध्या का आयोजन तेरापंथ भवन उधना में किया गया।
कार्यक्रम की शुभ शुरुआत तेरापंथ भवन उधना में विराजित साध्वी श्री लब्धि श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। साध्वी श्री द्वारा देश भक्ति गीत का संगान किया गया। उधना भजन मंडली द्वारा मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी विशेष महानुभावों का एवं श्रावक समाज का तेयुप उधना अध्यक्ष सुनील चंडालिया द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
आज की देश भक्ति अभातेयुप निर्देशित सरगम डयुएट के विजेता गायक कलाकार *दर्शन चोपड़ा- उर्वशी चोपड़ा ( लुधियाना),आर जे राजुल सुराणा- जिनल जैन ( सूरत)* ने देशभक्ति के नए पुराने गीतों की रोचक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश जी मेहता का खेस पहना कर सम्मान किया गया। आज की देशभक्ति के मुख्य आकर्षण तेयुप उधना द्वारा आमंत्रित निवृत्त आर्मी सदस्यो का एवं स्थानीय पार्षदों का खेस एवं साहित्य से सम्मान किया गया।
स्थानिय कलाकार कोमल भलावत द्वारा देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया गया एवं कवि राकेश जी चोरड़िया द्वारा देशभक्ति के उपलक्ष में कविता प्रस्तुत की गई। आज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश जी मेहता, निवृत्त आर्मी सदस्य, स्थानीय पार्षद ,अभातेयूप सदस्य, उधना परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष- मंत्री, उधना सभा, महिला मंडल उधना, युवक परिषद उधना, किशोर मंडल कन्या मंडल ,आसपास की संस्थाओं के पदाधिकारी गण एवं श्रावक समाज की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद उधना के पदाधिकारी एवं संपूर्ण कार्यकारिणी टीम, किशोर मंडल, कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश श्रीश्रीमाल,मानव दूगड़ का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए सभी गायक कलाकारों का ट्रॉफी एवं साहित्य द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन युवक परिषद उधना के मंत्री उत्कर्ष खाब्या ने किया। कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए सभी विशिष्ट महानुभावो का
गायक कलाकारों का एवं तेरापंथ युवक परिषद उधना की संपूर्ण टीम का कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश श्री श्रीमाल द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।