पहले पूरे गांव को खिलाएं लड्डू, फिर लगा पूरे गांव में कर्फ्यू
कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 54 हजार को पार कर गया है। वहीं लोग अभी भी गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं। सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ पर रोक होने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भूलकर ऐसे आयोजनों में शामिल भी हो रहे हैं। ताजा मामला जुड़ा है खेड़ली कस्बे से, जहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पूरे गांव को मृत्यु भोज के लड्डू खिलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जयपुर के गांव बसेट में संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है। गांव में उसके पिता की मौत के बाद वह अपने गांव में आया हुआ था। उसके बच्चे व उसकी पत्नी भी साथ आए थे। पिता की मृत्यु के बाद मृत्युभोज में उसने लगभग पूरे गांव को खाने में लड्डू खिलाए। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसको अलवर कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया तथा कर्फ्यू लगा दिया गया। कठूमर उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ने बताया कि आधे गांव को बफर जोन में घोषित कर दिया गया। आधे गांव मे कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा करीब 50 से 60 महिला, पुरुषों व बच्चों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक खेड़ली क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब डेढ़ दर्जन तक पहुंच चुका है। कोरोना वायरस से एक महिला व एक पुरुष की मौत भी हो चुकी है। गांव में पुलिस बल के साथ लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान व खेड़ली थाना अधिकारी नायब तहसीलदार अंकित गुप्ता के साथ गांव में कई अधिकारी मुस्तैद हैं।