बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, लगी जनहित याचिका
कोरोना के कहर के बीच 10वी और 12वीं बोर्ड की बाकी परीक्षााओं को स्थगित करने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। यह याचिका राजस्थन प्राईवेट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने दायर की है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षा को स्थगित करने की गुहार लगाई है। बता दें कि 10वी और 12वीं बोर्ड की बाकी परीक्षााओं के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किया है। आदेशों के मुताबिक 10 और 12 बोर्ड की शेष परीक्षाएं 18 जून से होगी। बोर्ड की शेष बची परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाएगी तथा मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करनी होगी।