राजस्थान में सडक हादसे में युवक की हुई मौत, रात भर शव को रौंदते रहे वाहन
जयपुर में नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। सड़क पर पड़ी लाश को रातभर वाहन रौंदते रहे। युवक का क्षत-विक्षत शव सड़क पर चिपक गया। भांकरोटा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया। पुलिस मृतक की पहचान के साथ टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
हेड कांस्टेबल प्रभाती लाल ने बताया कि नेशनल हाईवे पर शिवम होटल के पास हादसा हुआ। बुधवार रात को तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच रोड पड़े होने के कारण रात के अंधेरे में शव दिखा दी। देर रात तक हाईवे से निकलने वाले वाहन शव को रौंदते रहे। क्षत-विक्षत हालत में शव रोड पर चिपक गया। रात करीब 2 बजे थाने पहुंचे राहगीर ने हादसे के बारे में पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया।
क्षत-विक्षत हालत में शव होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 40 साल है, रंग सांवला है। काले कलर का लोवर, नीले कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। दाहिने हाथ पर राखी बंधी है और दाएं हाथ में स्टील का कड़ा पहना है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ वारिसान की तलाश कर रही है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।