
युवाओं ने निकाली तिरंगा जागरूकता बाइक रैली
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज टेऊ, सूडसर, दुलचासर, गोपालसर, देराजसर के युवाओं ने टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल व भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी की अगवाई में रैली निकालकर हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
रैली में इस दौरान अंकित मोदी,मुकेश पंवार,शांतिलाल दर्जी,मनीष नायक,रेवन्त सेन सुरेंद्र सिंह,राजेश दर्जी,ओमप्रकाश सारस्वत,सुमेर सिंह, बाबूलाल जाजड़ा,बजरंग सुथार,महेंद्र सिंह,बाबू नाथ,सीताराम सारण,सांवरमल सारण, सतवीर भादू,राजा मोदी,ओमप्रकाश मोहता,सनी मोदी सहित युवा रैली में शामिल हुए रेली समापन से पहले सभी युवाओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लगाने के लिए शपथ ली और सामूहिक राष्ट्रगान गाकर रैली का समापन किया