ट्रक में आग लगी, गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई
एन एच 11 नाल ओवरब्रिज के पास गेराज के आगे खड़े ट्रक ट्रेलर में वेल्डिंग के दौरान ट्रक में आग लग गई आग ने पास में खड़े अन्य ट्रक को भी चपेट में ले लिया सूचना पर नाल पुलिस मौके पर पहुची वही बीकानेर से दो दमकल गाड़ियों ने पहुचकर आग पर काबू पाया आग लगने से मोके पर एकबारगी अफरा तरी का माहौल बन गया था ।
[yotuwp type=”videos” id=”UStv6do9Jyk” ]
वही ट्रक ट्रेलर चालक ने हिम्मत दिखाते हुए टायरों में आग लगने के बावजूद भी ट्रक को निकालकर किनारे पर ले आया जिससे पास खड़े अन्य वाहनों को नुकसान होने से बच गया सूचना मिलने तक कोई जनहानि की खबर नही मिल पाई थी